Twitter Gyan – 30 June 2015

She : कितना प्यार करते हो मुझसे ?

Me : जितना किसी दिवार मे सीमेंट और ईंट के बीच होता है उतना

She : तेरी सोच ही मजदूरो वाली है


She- क्या करते हो

Me- सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूँ

She- सॉफ्टवेयर develop करते हो

Me- नही सॉफ्टवेयर download करता हूँ


ऐसा संस्कारिक कलयुग आ गया है आजकल लड़की की विदाई के वक़्त माँ बाप से जादा तो मोहल्ले के लौंडे रो देते हैं


एक भारत रत्न उसे भी मिलना चाहिये जिसने ट्रेन में बंद पँखे को पैन से घुमा कर चलाने वाली कला का अविष्कार किया था…


जितनी जल्दी लड़कों को प्यार हो जाता है… उतनी जल्दी लड़कियां यह भी डिसाइड नहीं कर पातीं हैं कि . . . डार्क लिपस्टिक लगानी है या लाइट ll


PAPPU ऑमलेट बना रहा था। उसने जैसे ही अंडा तोड़ा तो अंडा खाली निकला। साला, घोर कलयुग है !! अब मुर्गियां भी अबॉर्शन कराने लगी हैं।


अध्यापक-भाईचारे का प्रयोग करतेहुए कोई वाक्य बनाओ चिंटू-मैंने दूधवाले सेपूछा,तुम दूध इतनामहंगा क्यों बेचतेहो तो वहबोला भाई चारा महंगाहो गयाहै


मैं तो इंतजार कर रहा हुं उस दिन का जब मोदी कहें ‘आत्महत्या पाप है’ और कुछ बुद्दिजीवी लोग मोदी की बात का विरोध करने के लिये आत्महत्या कर लें


हम इंडियंस किसी तरह सेम सेक्स मैरिज पर राज़ी भी हो गये तो बात अटकेगी कि दहेज कौन लेगा और कौन देगा???


WWE भी गजब का खेल है.. साला सब लोग “Belt” के लिए लडते है पर पेन्ट कोई पहनता ही नही !!


बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मो के बजट का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है यहां विलेन सिर्फ हीरो का घर तबाह करता है और वहाँ का पूरी पृथ्वी !


जिंदगी में सफल वही लौंडे होते हैं जो ये जानते हैं कि सिगरेट या दारू पीने के बाद क्या खाकर घर में घुसना है जिससे बापू को पता ना चले !!


किसी मनुष्य के वर्तमान भविष्य का मजाक मत उड़ाओ क्योंकि काल मे इतनी शक्ति है कि वो एक साधारण से कोयले को भी धीरे धीरे हीरे में बदल देता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.