Twitter Gyan – 12 Sep 2016

बीजेपी- चाय पे चर्चा
कांग्रेस- खाट पे चर्चा और
आप- बिस्तर पे चर्चा


मालिक नौकर से, आज तुमने रोटी में बहुत ज़्यादा घी लगा दिया है।
नौकर: गलती हो गई मालिक, लगता है मैंने आपको अपनी रोटी परोस दी।


भगवान से यही प्रार्थना है की अगले जनम में –
बचपन – राहुल गाँधी जैसा
जवानी – शशि थरूर जैसी और
बुढ़ापा – दिग्विजय सिंह जैसा दे!!


गुरुजी- बताओ संस्कार मतलब क्या
पप्पू-मतलब बाथरूम में कोई न होते हुए भी
टॉवेल लपेटके चड्डी उतारना
जवाब सुनकर गुरूजी को दिल का दौरा पड़ गया


एक स्कूटर के आगे Press लिखा हुआ था
ट्रैफिक पुलिस: किस अखबार में काम करते हो?
स्कूटर वाला: साहब धोबी हूँ, सोसाइटी में कपडे प्रेस करता हूँ!


साइकल चलाकर पैर दुखे तो बाईक ली
बाइक चलाकर पीठ दुखी तो कार
कार चलाकर पेट निकला तो जिम Joinकिया
और जिम में वापस साइकल
इसे कहते है रिसाइक्लिंग


किसी ने पूछा,आप बकरे की क्यों, शेर की बलि क्यों नही देते?
जुम्मन मियां बोले : दे तो दें पर, जरा सी चूक हुई, तो फिर ईद तो शेर ही मनायेगा


डॉक्टर : आपको कभी निमोनिया से तकलीफ हुई थी क्या.??
एडमिन : हाँ एक बार
डॉक्टर : कब
एडमिन : स्कूल में…. जब टीचर ने इसकी स्पेलिंग पूछी थी


दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं।
1. जो आईफोन खरीद पाते हैं।
2. जो आईफोन नहीं खरीद पाते और सारा फ्रस्टेशन उसपर जोक बनाकर निकालते हैं।


कार्डियोलोजिस्ट और गब्बरसिंह मे क्या समानता है ?
दोनो यही सलाह देते है कि तूने नमक खाया है अब गोली खा….


बहुत डराता था बचपन का इतवार,
जब मम्मी नंगा पुंगा करके पूरे हफ्ते की मैल एक साथ उतारने के लिए.
गाय-भैंसों की तरह रगड़ के नहलाती थीं


कुँवारी लडकिया शादी से पहले , कुँवारे लड़को को जितना सताती है न,
उतनी ही उनको शादी के बाद काम वाली बाईया सताती है ,
सब कर्मो का फल है


साधारण नेता संसद मे चर्चा करते है और खाट पर सोते है .. लेकिन कुछ असाधारण नेता खाट पे चर्चा करते है और संसद मे सोते है…


बीमार होने का सबसे बडा फायदा ये है कि पडे पडे सारे दिन टीवी पर फिल्में देखते रहो और घरवाले बेरोजगारी के ताने भी नही देते ।


व्हाट्सएप्प सुबह संस्कार चैनल की तरह होता है
फिर न्यूज़ चैनल बन जाता है.
दोपहर होते होते कॉमेडी शो
और रात होते ही ये *पोर्न चैनल* हो जाता है


जज : तुमने समाज के लिये कौन सा भला काम किया है ?
मुजरिम : साहब हमारे कारण ही पुलिस और अदालत में,
लाखों लोगों को नौकरी मिली हुई है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.