Twitter Gyan – 18 September 2018

बाप – अरे नालायक तू हिंदी में कैसे फेल हो गया?
बच्चा – वो गधे का पर्यायवाची पूछा तो मैंने राहुल गांधी लिख दिया और टीचर कांग्रेसी निकला


उपवास की नई स्टाईल बगैर इनके एक दिन रहकर देखो
सोमवार-मोबाईल बंद
मंगलवार-फेसबुक बंद
बुधवार-बिजली बंद
गुरूवार-इंटरनेट बंद
शुक्रवार-कार/ मोटरसाईकल बंद
शनीवार-वाटसप बंद
रवीवार-टी.वी. बंद
ये उपवास करके देखो भगवान धरती पर आकर कहेंगें ” बस कर पगले अब रुलायेगा क्या


पहले पांच होते थे जिनसे छुटकारा पाना बहुत कठिन होता था अब तो आठ हो गये।
क्राम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, फेसबुक, व्हाटसैप ट्विटर .


आज बस स्टेंड के पास रोड से “हेयर कटिंग” करवाया तो पता चला की..
“बांगर सीमेंट” वाला बूढ़ा सही बोलता था “सस्ता नाइ सबसे अच्छा” …!!


1970: आधी रोटी खाएंगे, कांग्रेस को जिताएंगे
2018: आधा लीटर भरवाएँगे, मोदीजी को लाएँगे
रिश्ता वही, सोच नयी।


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का कहना है की दुरूपयोग तो दूर की बात है मैंने तो कभी पद का उपयोग तक नहीं किया!


कॉंग्रेस चिल्ला रही है राफेल-राफेल ।
राफेल कुछ नही है ,दरअसल “राहुल फेल” का short form है ।


बच्चा school test में fail होकर घर आया…
पापा – नालायक ! आज से मुझे पापा मत कहना …. !
बच्चा – हद हो गई … आखिर school test ही तो था कोई DNA test थोड़े ही था !!!


बुजुर्ग अपनी बीवी से: सोच रहा हूँ दूसरी शादी कर लूँ।
बेगम: क्यों?
बुजुर्ग: 60 वे दशक का मॉडल बहुत चला लिया, अब नया मॉडल हो तो अच्छा है।
बेगम: खुद चलाएंगे या ड्राइवर रखेंगें?


कभी आपने सोचा है कि, शादी के 15 साल बाद आदमी 50 साल का लगता है, और महिलाए 30 साल की क्यों लगती है,
क्योंकि साल में अनेकों बार, पूजा में पत्नी कहती है, हे भगवान मेरी उम्र भी मेरे पति को लग जाये । कृपा वहीं से आ रही है…!


जब तक भाजपा सरकार है सब लोग आरक्षण मांग लो।
ठगबंधन की सरकार आई तो बांग्लादेशियों को आरक्षण मिलेगा और तुम केवल *संरक्षण* मांगोगे।


टीचर : अच्छा तो फिर ज़िन्दगी की तलाश में हम मौत के इतने पास आ गए, इसका मतलब क्या है?
गोपाल : सर मतलब गर्लफ्रैंड ढूंढते ढूंढते शादी फिक्स हो गयी।
टीचर : साले बाहर निकल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.