Twitter Gyan – 23 Jun 2016

याद रखिये..
भेड़ें चाहे एक ही दिशा में चलें..
एकता का प्रमाण नहीं होतीं..
वो बस मानसिक शून्यता का उदाहरण हो सकती हैं..!


नोर्मल पीपल – मेरी चम्पल कहा है ?
आपिया पीपल – स्वराज रक्षक श्री अरविंद केजरीवाल पे पड़ने वाला शस्त्र किधर है?


दुनिया भर के वैज्ञानिक चाहे जितना शोध कर लें, लेकिन ये कतई पता नहीं लगा पाएंगे कि
“सी-सी” की आवाज़ सुनकर बच्चा मूत्रविसर्जन क्यूँ करता है!


अध्यापिका- “बहुत तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है”
इसका भविष्य काल बताओ
जाट छोरा : इब लाइट जावेगी


इश्क करने से पहले अंजाम देख लो.
फिर भी समझ न आए तो..
“गजनी” और “तेरे नाम” देख लो..


प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाए तो ऐसे तकलीफ…खुद से हो जाए तो वैसे तकलीफ।
तकलीफ झेलना ही पुरुष के जीवन का सार है.!


मास्टर जी: कल तू स्कूल क्यों नहीं आया था ?
स्टूडेंट: क्यों कल आता तो क्या सीधा डॉक्टर बना देता.!


लड़का: तुम लड़कियाँ एक से ज्यादा बॉयफ्रेंड क्यों बनाती हो?
लड़की: ताकि किसी एक पर यह महंगाई की मार ना पड़े.!


मरीज़: डॉक्टर साहब आपको टाँके लगाने आते हैं?
डॉक्टर: हाँ जी, बिल्कुल
मरीज़: यह लो मेरी चप्पल में लगा दो
डॉक्टर: भाक सुतिये..!


आपको धरती पर अन्न, जल और वायु मिले या ना मिले,
फिर भी भारत में कहीं ना कहीं ज्ञान पेलते 4 लोग ज़रूर मिल जाएंगे..!


जिसकी शादी में “अजीमोशान शहंशाह ” गाना बजा था…
उनको सुबह – सुबह लुंगी में दूध लेते जाते देखता हूँ तो दिल भर आता है..


सिंगल से कमिटेड होते ही पता चलता है कि,,,
‘झंडू बाम’ के अलावा ‘लिप बाम’ भी कोई चीज़ होती है..!


लड़कियो ने MissCall को इतना बदनाम कर दिया
गलती से किसी दोस्त का भी
मिस कॉल आ जाये तो माँ कहती है,
“जा तेरी महारानी का बुलावा आगया”


एक सनसनी खेज survey…
95% भारतीयों ने एक सर्वे में स्वीकारा है कि आज तक एक
भी सर्वे वाला उनके पास नहीं आया.


जब-जब मै KFC के चिकन मे कीड़ा मिलने की खबर सुनता हूं,
PFC के लॉन्च होने की बेसब्री और बढ़ जाती है
PFC – Patanjali Fried Chicken


बॉलीवुड के गाने खत्म होते-होते अंत मे जब अचानक से फास्ट मोशन मे आ जाते है
तो ऐसा लगता है
मानो गानों को शीघ्रखतम की समस्या हो गई हो


बिजी लोग बालकनी वाला घर तो लेते हैं
बाहर का व्यू देखने को,
पर आते हैं सिर्फ चड्डी-तौलिया सुखाने ही।


क्लास के उस बालक के लिए हमेशा दिल मे इज्ज़त रही
जो मास्टर जी मारने खातर डन्डा मंगवाने पर
खाली हाथ आकर बोलता था
“सर डंडा तो नहीं मिला.!!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.