Twitter Gyan – 3 September 2017

टीचर:अच्छा तो फिर “ज़िन्दगी की तलाश में हम मौत के इतने पास आ गए” इसका मतलब क्या है
छात्र: सर मतलब गर्लफ्रैंड ढूंढते ढूंढते शादी फिक्स हो गयी


आजकल के बच्चे *blue whale खेलते* मर जाते हैं..
हमारे ज़माने में बच्चे *blue film देखने के लिये* मरते थे !!


What is the difference between Mahabharata and Ramayana
Advocate : Mahabharata was a land dispute case and Ramayana was a Kidnapping case


ईद हो या दीवाली हर छुट्टी पे खुश हो लेते हैं,
सच है नौकरीपेशा इंसानों का कोई मज़हब नही होता..!!!!


डेरे वालों को लगातार बैण्ड वालों के फोन आ रहे हैं ….
“बाबा जी की वर्दियां बेचनी हैं क्या ?”


बचपन: बड़ा होकर पायलट बनूँगा, डॉक्टर बनूँगा या इंजीनियर बनूँगा….
जवानी: “अरे भाई वो चपरासी वाला फॉर्म निकला की नही अभी तक”


उधर रामरहीम ने जेलर को शिकायत दर्ज कराई है कि जेल में लड़के तंग करते हैं
रोज़ पूछते हैं ‘गुफ़ा की बातें तो सुना’


अस्लम कल १ बकरा और १ बकरी लाया ।
कीसीने पूछा दोनो क्यो ?
अस्लम : बकरा भूख मीटाने और बकरी हवस मीटाने ॥


1st time India’s history “Need” “Comfort”& “Luxury” r sold at same price
Tomato:Rs. 70
Petrol:Rs. 70
Beer can:Rs 70
sab ka sath sab ka vikas


विकास रुक गया है, मोदी जी मंत्री बदल रहे हैं।
जब सिलेंडर में ही गैस नहीं, चूल्हे बदलने से क्या होगा।


लड़की वाले: हमारी लड़की तो बिल्कुल गाय है।
लड़के वाले : हमारा लड़का भी गौ रक्षक है..


मैं तो उसी दिन समझ गया था कि डोकलाम विवाद में चीन मुँह की खायेगा…
जिस दिन राहुल बाबा के चरण चीनी दूतावास में पड़े थे !


हनीप्रीत: मैं पापाजी के साथ जेल में रहना चाहती हूं!
जज: पर क्युं?
हनीप्रीत: मुझे डर है कहीं पापाजी कैदीयों की संगत में बिगड़ ना जायें!


*बडी पुरानी कहावत है…*
*चोर को खांसी*
*संत को दासी*
*जरुर मरवाते ही हैं…


In India, the defence minister is a woman, and the Home minister is a man. Sign of progress :)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.